logo

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह, जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने भी बदला पाला 

congpat.jpg

पटना 
चंडी से दो बार विधायक रह चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह तथा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव और राज्य सलाहकार परिषद के सदस्य शंभू पटेल ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। दोनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर राजेश राम ने कहा, “अनिल सिंह पूर्व में कांग्रेस और समता पार्टी के विधायक रह चुके हैं। वे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रामराज सिंह के पुत्र हैं और लंबे समय तक भाजपा से जुड़े रहे। वहीं शंभू पटेल जदयू के प्रदेश महासचिव, सलाहकार समिति के सदस्य और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी रहे हैं।”
राजेश राम ने उम्मीद जताई कि इन दोनों नेताओं के आने से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि दोनों ने कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व में आस्था जताते हुए पार्टी जॉइन की है। अनिल सिंह के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख समर्थकों में विजय कुमार चौधरी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, हरिकांत शर्मा, फौजदारी प्रसाद, लालजीत पासवान, राम किशन आजाद, श्रवण महतो और अजित कुमार पासवान के नाम शामिल हैं।


वहीं शंभू पटेल के साथ जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए, उनमें चन्द्रमा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, वाला सिंह, सुभाष सिंह, मोहम्मद हनीफ, मुख्तार शाह और बच्चा पासवान प्रमुख हैं। पूर्व विधायक अनिल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वर्तमान सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। आम आदमी, गरीब और मध्य वर्ग को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। इस सरकार में रहना अब नैतिक रूप से उचित नहीं लगता।”
शंभू पटेल ने कहा, “जदयू अब अपने मूल विचारों से भटक चुकी है। राहुल गांधी के नेतृत्व और वंचितों के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण ने मुझे प्रभावित किया। अब मैं कांग्रेस के साथ मिलकर समाज के शोषित-वंचित तबकों के लिए काम करूंगा।” कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, मोतीलाल शर्मा, जीतेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, मंजीत आनंद साहू, रामायण प्रसाद यादव, सौरभ सिन्हा, कुमार आशीष, बैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, अरविंद लाल रजक, नरेश प्रसाद अकेला, किशोर कुमार, राजेंद्र चौधरी और प्रद्युम्न यादव सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi